सर्दियों में कैसे करे चेहरे की देखभाल

Hello freinds 

आज मैं आपको बताने जा रही हूं कि सर्दियों में चेहरे की देखभाल कैसे करें।।

सर्दियों में हमारी स्किन बहुत रफ हो जाती है ऐसे में अगर हम चेहरे की देखभाल सही से नहीं करते तो वो और भी रूखी - सुखी हो जाती है

1-    गुलाब जल लें उसकी आधी मात्रा में ग्लिसरीन मिलाए

       तथा एक चौथाई नींबू का रस मिलाकर स्टोर कर लें ।

      Moisturizer के जगह इसी मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।

नींबू चेहरे की गंदगी को साफ करता है और ग्लिसरीन चेहरे को मुलायम रखता है तथा गुलाब जल हमारे चेहरे चमक लाता है।।

2-     शहद में कपूर मिलाकर लगाने से चेहरे में चमक व नमी आती है, आप कपूर की जगह चाहे तो कॉफी पाउडर भी यूज कर सकते हैं।।

3-   सर्दियों के दिन में गर्म पानी का भाप लें यह हमारे चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होता है इससे चेहरा खिला खिला दिखता है।।



Comments